जनसभा के दौरान की घोषणा
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत बड़ा चुनावी दांव खेला है। सीएम अशोक गहलोत ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में की। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने जिस मंच से यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।
साल में दिए जाएंगे 12 सिलेंडर
गहलोत ने कहा, ‘मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से हैं, गरीब हैं, उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं, उस श्रेणी का अध्ययन करवाएंगे उसके बाद, एक अप्रैल के बाद साल में 12 सिलेंडर देंगें और 1040 रुपये वाला सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ये मैं आपसे वादा करना चाहता हूं।’
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/