Breaking News
Oplus_0

Almora:: सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश ने संभाला पदभार, मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने किया स्वागत

अल्मोड़ा: सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा व पूर्व मंडलीय अध्यक्ष फैडरेशन धीरेन्द्र कुमार पाठक समेत अन्य मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर सहायक निदेशक का स्वागत किया।

उत्तराखंड शासन के संस्कृत शिक्षा अनुभाग देहरादून के सचिव दीपक कुमार व अनुसचिव गीता शरद द्वारा 6 सहायक निदेशकों के दायित्वों में परिवर्तन करते हुए प्रेम प्रकाश को अल्मोड़ा जिले में मूल तैनाती दी गई है। साथ ही पिथौरागढ़ व बागेश्वर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

सहायक निदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा कि शासन की मंशा है कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मानसखंड के तहत जागेश्वर क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय खोलने के प्रयास किए जाएंगे। ताकि आने वाली पीढ़ी संस्कृत शिक्षा का महत्व समझे।

प्रेम प्रकाश के पदभार ग्रहण करने पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी, माध्यमिक शिक्षक संगठन के महिपाल सिंह राजपूत, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के पूर्व जिला सचिव पंकज जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ए डी बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सी एस बिष्ट वित्त अधिकारी जगत सिंह बिष्ट, संस्कृत शिक्षा के सुरेन्द्र, लेखा कार्यालय की वरिष्ठ सहायक निधि पांडेय, लेखाकार दीपा उपाध्याय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र पाठक, विधि अधिकारी तारा तिवारी, भूपाल सिंह, जगदीश सोनाल, दीपिका मिश्रा, प्रवक्ता एम पी आर्या, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी आर्या आदि ने बधाई दी है।

 

Check Also

फायर सीजन के लिए तैयार किए जा रहें फायर फाइटर्स, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। हर साल फायर सीजन के दौरान वन महकमे के लिए वनाग्नि एक बड़ा चिंता …