Breaking News
Oplus_0

वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को सुरक्षित रखने को सामूहिक प्रयास की जरूरत: डीएफओ

अल्मोड़ा। वन्यजीव सप्ताह के तहत मानसखण्ड विज्ञान केंद्र स्यालीधार में एक दिवसीय विज्ञान ज्योति हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, पिथौरागढ़ की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जहां छात्रों को वन्यजीव संघर्ष और सहअस्तित्व पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान छात्राओं को कोडिंग और रोबोटिक्स, खाद्य मिलावट का परीक्षण, और विज्ञान के जादू पर आधारित दिलचस्प कार्यक्रम देखने का अवसर मिला, जिससे उनकी रुचि और ज्ञान में और भी वृद्धि हुई। विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. नवीन चन्द्र जोशी ने कहा विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना है।

डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार ने वन्यजीव सहअस्तित्व पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी को वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। यदि बच्चे जागरूक होंगे तो समाज भी जागरूक होगा। रेंजर मनोज सनवाल ने वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपाय, विशेष रूप से बंदर और गुलदार से बचाव के तरीकों पर जानकारी दी।

यहां कार्यक्रम की समन्वयक स्वाति तोमर, प्रदीप तिवारी, मनीष पालीवाल, तमन्ना जोशी, भास्कर मिश्रा, संजय कनवल, उमेश कुमार एवं पारस कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
11:31