Breaking News
Oplus_0

गांवों में रोजगार देने की जगह परोसा जा रहा नशा: तिवारी

अल्मोड़ा। नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शुक्रवार को दन्या में गोष्ठी आयोजित की। जिसमें क्षेत्रीय युवाओं, छात्रों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए करती है। लेकिन वर्तमान स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। हर जगह एक षडयंत्र के तहत नशे का कारोबार फलता फूलता जा रहा है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गांव में रोजगार देने की जगह नशा परोसा जा रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यदि समय रहते जनता जागृत नहीं हुई तो भविष्य में इसके और गंभीर परिणाम हम सबको देखने को मिलेंगे।

उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक भावना पांडे ने छात्रों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। छात्रा आशा ने छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर संघर्ष करने की अपील की। संचालन हेमा जोशी ने किया। यहां सोना खनी, चंद्रमणि भट्ट, राम सिंह, किशन सिंह, बसंत खनी, शिव दत्त पांडे, बसंत राम, कविता, हिमानी, गोकुल डसीला आदि मौजूद रहे।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

preload imagepreload image
13:45