Breaking News
breaking
breaking

बड़ी खबर: इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक.. कई जिलों में परीक्षा स्थगित

डेस्क। बोर्ड परीक्षा 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। आनन-फानन में कई जिलों में परीक्षा स्थगित करा दी गई है। जबकि कुछ जिलों में परीक्षा जारी है। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी।

मीडिया रिपेार्टस के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश के बल‍िया और देवर‍िया जिले में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ है। पेपर लीक होने के बाद 24 ज‍िलों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इन 24 ज‍िलों को छोड़कर अन्‍य ज‍िलों में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। बता दें क‍ि प्रश्‍न पत्र लीक होने के बाद 316 EH सीरीज का पेपर भी वायरल हो रहा है।

इस संबंध में शिक्षा निदेशक एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद के विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है। आदेश में यह भी साफ बताया गया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी।

पेपर लीक होने पर यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी ने बोला हमला—

वही, पेपर लीक होने के बाद समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ‘यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।

Check Also

p.c- etv bharat

Wrestlers Protest: ‘पदकों को 15-15 रुपये का बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़े’… पहलवानों ने आंदोलन खत्म करने की खबरों को बताया फर्जी

🔊 इस खबर को सुने इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ …