Breaking News

उत्तराखंड में AAP के बड़े नेताओं का झाड़ू से मोहभंग.. कोठियाल के बाद अब दीपक बाली बीजेपी के हुए

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। पहले कर्नल अजय कोठियाल व अब दीपक बाली ने सतारूढ़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। आप के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।

दीपक बाली मंगलवार 14 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दीपक बाली बिना किसी शर्त के बीजेपी में आए है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है।

ये भी पढ़ें

उत्तराखण्ड-(बड़ी खबर): AAP को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक वाली ने बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी व प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। बाली ने दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा था कि वह पार्टी की कार्यप्रणाली से खुद को असहज महसूस कर रहे है और इसी कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे है।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
00:20