Breaking News
Weather update
Weather update

Weather alerts: मानसून के दस्तक के साथ ही भारी बारिश की आशंका, इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

डेस्क। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी 28 या 29 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई है। मॉनसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। वही, मौसम विभाग ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 25 जून से 28 जून तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और उन दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी स्थानों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 29 जून के लिए देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस महीने के अंत तक होने वाली बारिश का ज्यादा असर कुमाऊं रीजन पर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिलों में 29 जून को तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
15:26