अल्मोड़ा: ताकुला विकासखण्ड के पाटिया, मट्टगाव, मेदुली गांव में लंपी वायरस (lumpy virus) से जानवरों के मरने का क्रम जारी है। पाटिया निवासी दया पांडे की गाय ने दम तोड़ दिया। उसकी दूसरी गाय भी बीमारी की चपेट में है।
लंपी बुखार से अब तक भट्टगांव में ग्राम प्रधान सुनीता भट्ट व कमला भट्ट की गाय, पाटिया में पुष्पा बिष्ट का बैल सहित गांव में 2 अन्य बैल, 2 बकरिया, 3 बछड़ें की मौत हो गयी है। इसी तरह भेटुली में रेखा देवी के बैल की मृत्यु हो गयी है, जबकि इन गांवों में दर्जनों मवेशी बीमारी की चपेट में हैं।
संसाधन पंचायत पाटिया की सचिव पुष्पा बिष्ट ने कहा कि उनके गांव में अब तक मवेशियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, जिस कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने मवेशियों का तत्काल टीकाकरण करने तथा बीमार जानवरों का उपचार शीघ्र करने की मांग की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/