अल्मोड़ा: सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है। आमी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र राघव पांडेय ने हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। राघव ने 95.2 फीसदी अंक पाकर विद्यालय व अपने परिजनों का गौरव बढ़ाया है।
नगर के डुबकिया मोहल्ला निवासी सीमा पांडेय व स्व. मनोज पांडेय के पुत्र राघव बचपन से मेधावी छात्र रहे है। हाईस्कूल की परीक्षा में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी विषयों में अच्छे अंक हासिल किए हैं। राघव ने हिंदी विषय में 97, अंग्रेजी में 97, सूचना प्रौद्योगिकी में 97, सामाजिक विज्ञान में 95 व गणित में 90 अंक प्राप्त किए।
राघव ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने चाहते है। उनकी इस उपलब्धि पर आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों समेत उनके परिजनों ने हर्ष जताया है।