इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड की शांत वादियों में अब अपराध तेजी से बढ़ने लगा है। देहरादून की वादियां उस वक्त डबल मर्डर केस(double murder case) से दहल उठी, जब एक कलयुगी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। दो हत्याएं करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है।
मामला देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के केशवपुरी का है। पुलिस ने बताया कि एक महिला से सूचना मिली की एक शख्स ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र साहनी जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में केशवपुरी में रहता है। आरोपी ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी। बड़ी बेटी आंचल साढ़े तीन और छोटी अनुषा डेढ़ वर्ष की थी।
कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि शव देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बच्चियों की गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की स्पष्ट वजह पता लग सकेगी। आरोपी फरार है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दूसरी शादी में बांधा बन रही थी बेटियां
जानकारी के मुताबिक आरोपी अिपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। जिसके चलते कुछ साल पहले आरोपी की पत्नी ने अपने किसी रिश्तेदार के साथ भागकर शादी रचा ली थी। जिसके बाद आरोवी व उसकी दो बेटियां केशवपुरी में रहती थी। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी शादी करने के फिराक में था। लेकिन दोनों बेटियां उसकी शादी में आड़े आ रही थी। जिसके चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News