Breaking News
court
Image Source: https://bit.ly/3hF9Dla

Almora: अवैध गांजा तस्करी मामले में 4 आरोपी दोषमुक्त

अल्मोड़ा: अवैध गांजा तस्करी मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने चार अभियुक्तों को दोषमुक्त किया है। आरोपियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की थी।

अभियुक्तों के वकील भगवती प्रसाद पंत ने बताया कि 13 जनवरी 2021 को एसओ सल्ट धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ नैल कमान तिराहे पर वाहन संख्या- DL8C AU 1822 को रोक कर चेकिंग की। वाहन में दो बैग बरामद किए गए। जिसमें 27 किलोग्राम गांजा था। कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ कर पांच अभियुक्त विपिन, दीपक, संजय कुमार, जितेंद्र तथा कलाम को गिरफ्तार किया था। कलाम जमानत पर रहने के दौरान फरार हो गया था।

अभियोजन द्वारा मामले में न्यायालय में 8 गवाह परिक्षित करवाए गए। यह मामला विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत में चला। न्यायाधीश द्वारा पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्य को देखते हुए अभियुक्त विपिन, दीपक, संजय कुमार और जितेंद्र को दोषमुक्त कर दिया।

अभियुक्तों की ओर से मामले में एडवोकेट भगवती प्रसाद पंत, धनंजय शाह, कृष्णा बाराकोटी ने पैरवी की गई।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

RTI का अनुपालन न होने पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी पर 35 हजार का जुर्माना, 10 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति

देहरादून। जिज्ञासा यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन न किये जाने पर राज्य सूचना …