Breaking News
khel mahakumbh
khel mahakumbh

Almora: एचएनबी स्टेडियम में 7 दिसंबर से शुरू होंगी खेल महाकुम्भ की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बाक्सिंग, ताईक्वाण्डो व जूडो-कराटे की अंडर 14, 17 व 19 की बालक-बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगी।

जिसमें 7 दिसंबर को बालिका वर्ग की बैडमिंटन व टेबल टेनिस, 8 दिसंबर को बालक वर्ग की बैडमिंटन व टेबल टेनिस, 7 व 8 दिसम्बर को बालक व बालिका दोनों वर्गों की बाक्सिंग प्रतियोगिता, 9 दिसंबर को बालिका वर्ग की ताईक्वाण्डो, जूडो, कराटे प्रतियोगिता व 10 दिसम्बर को बालक वर्ग की जूडो, कराटे व ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और एक फोटो जरूर लाए। ताईक्वाण्डो एवं जूडो-कराटे में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपनी किट में उपस्थित होकर प्रतिभाग करे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी पर डीएम नाराज, अधीक्षण अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड पर है। डीएम द्वारा …