अल्मोड़ा: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बाक्सिंग, ताईक्वाण्डो व जूडो-कराटे की अंडर 14, 17 व 19 की बालक-बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगी।
जिसमें 7 दिसंबर को बालिका वर्ग की बैडमिंटन व टेबल टेनिस, 8 दिसंबर को बालक वर्ग की बैडमिंटन व टेबल टेनिस, 7 व 8 दिसम्बर को बालक व बालिका दोनों वर्गों की बाक्सिंग प्रतियोगिता, 9 दिसंबर को बालिका वर्ग की ताईक्वाण्डो, जूडो, कराटे प्रतियोगिता व 10 दिसम्बर को बालक वर्ग की जूडो, कराटे व ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और एक फोटो जरूर लाए। ताईक्वाण्डो एवं जूडो-कराटे में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपनी किट में उपस्थित होकर प्रतिभाग करे।