Breaking News
kam ki khabar logo
kam ki khabar logo

काम की खबर: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल होगा समाधान, 18 जनवरी को अल्मोड़ा में यहां लगेगा शिविर

 

अल्मोड़ा: विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से 18 जनवरी गुरुवार को 11 बजे से उपभोक्ता शिविर लगाया जाएगा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सिमकनी ग्राउंड में आयोजित होने वाले शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें व समस्याएं सुनी जाएंगी।

 

 

शिविर में मुख्यत: बिलिंग, कनेक्शन एवं आपूर्ति संबंधी शिकायतें दर्ज की जाएगी। जिनमें से सामान्य शिकायतों को यूपीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारित किया जाएगा।

मंच के न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकी सदस्य ओ.पी दीक्षित एवं उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत शिकायतें सुनेंगे। उपभोक्ता सदस्य ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि शिकायत दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर तथा कनेक्शन संख्या मंच को जरूर अवश्य उपलब्ध कराए। जिससे विभाग को उपभोक्ता की शिकायत पर कार्यवाही करने में आसानी हो।

 

 

 

मंच के न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए विद्युत नियामक आयोग द्वारा मंच का गठन किया गया है। समस्याओं के निस्तारण के साथ ही मंच का उद्‌देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना भी है।

 

 

 

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

preload imagepreload image
09:20