-मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने तलाश में जुटी
चम्पावत: उत्तराखंड में नाबालिग बच्चियों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चंपावत जिले से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ दरिंदगी करने वाला युवक उसी के गांव का है। दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता गर्भवती हो गई और अब उसने एक बेटी को जन्म दिया है।
मामला विकास खंड लोहाघाट के एक गांव का है। नाबालिग के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया है कि नाबालिग छात्रा से उसी के गांव के ही युवक द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था। जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। जिसने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।
एसएचओ अशोक कुमार ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी बालिग बताया जा रहा है। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।