Breaking News
leopard 1
leopard 1

Almora:: दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से दहशत, गांव के पास ही बछड़े को बनाया शिकार

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखण्ड के बसगांव में गुलदार के आतंक ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। गुलदार ने गांव के पास ही गाय के बछड़े को मार डाला। शिकार की तलाश में लगातार रिहायसी इलाके में दिख रहे गुलदार से लोग डरे सहमे है।

बुधवार को दिनदहाड़े गुलदार ने बसगांव निवासी मोहन चन्द्र कांडपाल की गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया। ग्रामीण जब घटनास्थल की ओर जा रहे तो जंगल मे बछड़े के क्षत-विक्षत शव से कुछ दूरी पर गुलदार बैठा हुआ था। अचानक गुलदार देख ग्रामीण सहम पड़े। ग्रामीणों के शोरगुल करने के बाद गुलदार वहां से भाग गया।

ग्रामीण मोहन चन्द्र कांडपाल ने बताया कि गुलदार पूर्व में भी कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। इस मामले में कई बार वन विभाग के अधिकारियों से मौखिक शिकायत की गई। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या की सुध नहीं ली जा रही है। गांव में गुलदार के बढ़ते आतंक से ग्रामीण डर के साये में जी रहे है।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …