Breaking News
death
death

Breaking news:: बीजेपी विधायक का हुआ निधन, हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह

-विधायक के निधन से शोक की लहर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क:: सलूंबर से भाजपा ​विधायक अमृतलाल मीणा (65) का देर रात उदयपुर में निधन हो गया। मीणा को तबीयत बिगड़ने पर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था। उससे उनका निधन हो गया।

राजस्थान के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग एमबी अस्पताल पहुंचे। विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। उनकी पार्थिव देह एमबी चिकित्सालय में रखी है।

जयपुर से सलूंबर जाते समय विधायक अमृतलाल मीणा की तबियत बिगड़ी थी। जानकारी में सामने आया कि मेडिकल बोर्ड से अमृतलाल के मीणा के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

राजनीतिक जगत में भी इस खबर से गहरा शोक व्याप्त है। उनके योगदान और सेवाओं को याद करते हुए क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

Check Also

सांस्कृतिक नगरी में बारिश पर भारी आस्था, जयकारें के साथ निकली मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा, महिलाएं हुई भावुक

अल्मोड़ा। मां नंदा-सुनंदा के जय घोष के साथ शुक्रवार को नगर में मां नंदा सुनंदा …