अल्मोड़ा। छात्र चुनाव में देरी होने से अब छात्र संगठनों में आक्रोश पनपने लगा है। बृहस्पतिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। चुनाव की तिथि जल्द घोषित किए जाने की मांग के साथ जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम स्थल पर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री छात्र संघ चुनाव को जानबूझकर टाल रहे हैं। जिससे छात्र छात्राओं व छात्र संघ चुनाव के संभावित प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव में देरी कर छात्र हितों को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है प्रदर्शनकारियों ने छात्र संघ चुनाव की जल्द तारीख घोषित करने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
पुतला दहन में जिलाध्यक्ष संजू सिंह, अमित बिष्ट, सुरेंद्र सिंह धामी, हर्षित दुर्गापाल, अमन लटवाल, पंकज कार्की, नितिन रावत, लोकेश सुप्याल, कार्तिक पाठक, हर्षित बिष्ट, दीपक, देव मिश्रा समेत एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।