टॉप 25 वरीयता सूची में हाईस्कूल में 32 और इंटरमीडिएट में आठ विद्यार्थी शामिल, विवेकानंद इंटर कॉलेज के 19 होनहारों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
अल्मोड़ा। उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। बोर्ड की प्रदेश स्तरीय वरीयता सूची में जिले से 40 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। जीआईसी पटलगांव के दिवस जोशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 8वीं रैंक व जिला टॉप किया है। जबकि कृषि इंटर कॉलेज चनोली के कृष्णा चंद्र ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में 11वीं और जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में साल 2024 की तुलना में इस बार जिले का पास प्रतिशत करीब चार प्रतिशत घटा है। जबकि हाईस्कूल में इस साल पास प्रतिशत 0.43 प्रतिशत बढ़ा है। हाईस्कूल की सूची में कुल 32 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 16 बालक और 16 बालिकाएं हैं। इंटरमीडिएट में सात बालकों और एक बालिका ने मेरिट सूची में स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल परीक्षा में राज्य स्तरीय परिणाम के आधार पर जिले को छठा और इंटरमीडिएट में सातवां स्थान हासिल हुआ है।
हाई स्कूल में इस वर्ष 6495 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 3095 बालक और 3400 बालिकाएं शामिल हुईं। 2846 बालक और 3233 बालिकाएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। इंटरमीडिएट में 6747 बच्चों ने परीक्षा दी। 5928 परीक्षार्थी सफल रहे। इनमें 2609 बालक और 3319 बालिकाएं हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया बोर्ड द्वारा जारी राज्य स्तरीय परीक्षा-परिणाम में जिले का प्रदर्शन शानदार रहा। हाई स्कूल परीक्षा में अल्मोड़ा जिले को राज्य स्तर पर छठा और इंटरमीडिएट में सातवां स्थान हासिल हुआ है। प्रदेश की हाई स्कूल वरीयता सूची में जिले के 16 बालक और 16 बालिकाएं कुल 32 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। इंटरमीडिएट मेरिट सूची में सात बालक और एक बालिका ने वरीयता सूची में स्थान हासिल किया है।
नगर के तीन स्कूलों के 25 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाकर नाम रोशन किया है। विवेकानंद इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छह छात्रों और हाईस्कूल के 13 परीक्षार्थी टॉप 25 वरीयता सूची में आए हैं। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की दो छात्राओं, राजा आनंद सिंह जीजीआईसी से हाईस्कूल परीक्षा में तीन छात्राओं ने और इंटरमीडिएट में एक छात्रा ने स्थान हासिल किया है।
इंजीनियर बनना चाहते हैं नितिन
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्र नितिन नैनवाल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में प्रदेश में 12 वें स्थान पर रहे। उन्होंने 473 अंक हासिल किए हैं। नितिन को गणित और हिंदी में 99-99, भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 97 और अंग्रेजी में 83 अंक मिले हैं। मेधावी नितिन के पिता देवेंद्र सिंह नैनवाल धारानौला में अपनी दुकान चलाते हैं। मां पुष्पा देवी नैणी लमगड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं। नितिन की बड़ी बहन अल्मोड़ा से बीसीए कर रही है। नितिन का सपना किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग करना है। उन्होंने बताया फिजिक्स और मैथ्स में उन्होंने ट्यूशन लिया। स्कूल के अलावा हर दिन 4 से 5 घंटे नियमित अध्ययन किया। वह कहते हैं सफलता के लिए परिश्रम जरूरी है। अच्छी रैंक में पास होने क लिए शॉर्टकट की कोई जगह नहीं है।
उच्च शिक्षा प्रज्जवल की चाहत
विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के छात्र प्रज्वल बिष्ट को प्रदेश वरीयता सूची में 23 वां स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने 92.4 प्रतिशत से 462 अंक पाए हैं। प्रज्वल के पिता वीरेंद्र सिंह बिष्ट निजी संस्थान में लेखाकार और माता ममता बिष्ट निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। वह कहते हैं पढ़ाई में अंको का भले ही महत्व है लेकिन जीवन में अच्छे संस्कार भी मायने रखते हैं। प्रज्जवल उच्चशिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया है।
इंजीनियर बनना मृणाल का लक्ष्य
नगर के पांडेखोला निवासी योगेश जोशी और दीपा जोशी के पुत्र मृणाल जोशी ने इंटरमीडिएट प्रदेश वरीयता सूची में 25 वां स्थान पाया है। विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के छात्र मृणाल के पिता अपनी दुकान चलाते हैं जबकि माता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। मृणाल चलकर सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह कहते हैं पास होने के लिए परिश्रम, त्याग और लगातार अभ्यास जरूरी है।
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं निकिता
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की छात्रा निकिता बिष्ट ने 456 अंक और 91.2% के साथ बालिकाओं की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 22 वां स्थान पाया है। निकिता हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर रही हैं। उन्होंने हाई स्कूल में प्रदेश वरीयता सूची में 14 वा स्थान पाया था। न्यू कॉलोनी सरसों निवासी प्रेमा बिष्ट की पुत्री निकिता आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्हें गणित में 95, भौतिक विज्ञान में 87, रसायन विज्ञान और हिंदी में 93-93, अंग्रेजी में 88 अंक मिले हैं।
बी.टेक कर इंजीनियर बनना चाहती है निकिता
दुगालखोला निवासी भूपाल सिंह रावत और मंजू देवी की पुत्री निकिता रावत ने इंटर बोर्ड परीक्षा की प्रदेश वरीयता सूची में 23वां स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है। निकिता के पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया है। मां ग्रहणी है। उनके दादा परिवार की देखरेख करते हैं। निकिता को गणित और हिंदी में 96-96, भौतिक विज्ञान में 85, रसायन विज्ञान में 93, अंग्रेजी में 87 अंक मिले हैं। उनकी बड़ी बहन शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बीएससी कर रही है। छोटा भाई नीरज नवीं कक्षा में पढ़ाई करता है।
अर्पित का इंटर वरीयता सूची में भी स्थान बनाना लक्ष्य
अर्पित पेटशाली विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के छात्र हैं। उन्हें हाई स्कूल परीक्षा प्रदेश वरीयता सूची में दसवां स्थान मिला है। शेखर चंद्र पेटशाली और गीता पेटसाली के पुत्र अर्पित ने 97.2 फ़ीसदी अंक पाए हैं। उनके छोटे भाई वैभव इसी विद्यालय में आठवीं के छात्रा हैं। अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार स्कूल और शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है मोबाइल का जरूरी उपयोग वह भी मात्र पढाई के लिए करना चहिए। नियमित अध्ययन और समझ कर पढ़ना जरूरी है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में अच्छी रैंक हासिल करना अर्पित का लक्ष्य है।
विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के सौरभ जोशी को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान मिला है। जोग्यूडा निवासी सौरभ के पिता होमगार्ड के जवान और माता गीता जोशी गृहणी हैं। सौरभ ने 96 फीसदी अंकों के साथ 480 अंक पाए हैं।
हाईस्कूल की वरीयता सूची अल्मोड़ा-बागेश्वर
रैंक 1- कमल सिंह चौहान- बागेश्वर- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा
रैंक 4 -श्रद्धा जोशी- बागेश्वर- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा-
रैंक 8- दिवस जोशी- अल्मोड़ा- जीआईसी पटलगांव
रैंक10- अर्पित पेटशाली- अल्मोड़ा- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड
रैंक 10- वैष्णवी जड़ौत- अल्मोड़ा- एसवीएमआईसी, बाड़ेछीना
रैंक 10- विजय सिंह फतत्र्याल- विवेकानंद वीएमएएस रानीखेत
रैंक11- हर्षित पांडेय- खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़
रैंक 13- हिमांशु जनौटी- वीवीएमआईसी काफलीगैर
रैंक 13- मानस पंत- विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 14 – खुशी शाह- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 15 – सौरभ सिंह बिष्ट- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 15- योगिता मिश्रा- सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर
रैंक 15- हर्षिता मिश्रा- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा-
रैंक 16-सौरभ जोशी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 16- योगिता भायेरा- खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़
रैंक 17- निकिता जड़ौत- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा-
रैंक 17- भावना मेहता- जीएचएसएस खांकर अल्मोड़ा
रैंक 17- सिया नेगी- विजडम कॉन्वेंट चौखुटिया
रैंक 17- भावना कराकोटी-जीआईसी टोल्यो, सल्ट
रैंक 17- रिद्धिमा टम्टा- सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर
रैंक 17- योगिता जोशी- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 18 – निकिता जोशी- पीएमश्री आरएएसजीजीआईसी अल्मोड़ा
रैंक 18- गौरव अधिकारी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोडा
रैंक 18- सक्षम सिंह मूस्यूनी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोडा
रैंक 18- गीतांजलि बोरा- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 18- भूमिका भाकुनी- जीआईसी सुनौली अल्मोड़ा
रैंक 18- धीरज सिंह बिष्ट- विवेकानंद वीएमएचएसएस रानीखेत
रैंक 18- जिज्ञासा धामी- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 18- कुमकुम-विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 19- हर्षिता जोशी- पीएमश्री आरएएसजीजीआईसी अल्मोड़ा
रैंक 19- लक्ष्य पांडेय- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 19- प्रियांशु मेहरा- एसएसएमए जीआईसी धौलाछीना अल्मोड़ा
रैंक 19- गुंजन कंडारी- नव प्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा अल्मोड़ा
रैंक 19- देवेंद्रसिंह बिष्ट- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 19- हर्षिता जोशी- -विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 19- कविता कोरंगा- वीवीएमआईसी हिचौड़ी बागेश्वर
रैंक 20- वैभव कांडपाल- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 20- मोनिका- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 21- मिथिलेश डालाकोटी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा
रैंक 21- कृष्णा अधिकारी- जीआईसी असगोली अल्मोड़ा
रैंक 22- कार्तिकेय पपनोई- बोनाफाइड पब्लिक स्कूल चौखुटिया
रैंक 22- दृष्टि तिवारी- नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा अल्मोड़ा
रैंक 22- तनीषा कांडपाल- सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर
रैंक 22- उमेश कुमार- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 23- बबिता लोहनी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 23- अंशिका बिष्ट- विवेकानंद वीएमएचएसएस रानीखेत
रैंक 23- आशीष भट्ट- खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ बागेश्वर
रैंक24- हर्षित भट्ट-सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती अल्मोड़ा
रैक 24- सुप्रिया फुलारा- जीआईसी महाकालेश्वर- अल्मोड़ा
रैंक 24- सुमित पांडेय- विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 24- दीक्षा देव- विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 24- भूमिका कोरंगा- वीवीएमआईसी हिचौड़ी बागेश्वर
रैंक 25- रिया बोरा- पीएमश्री आरएएसजीजीआईसी अल्मोड़ा-
रैंक 25- भौमिक जोशी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा-
रैंक 25- अमृता आर्या- जीआईसी कौलाग बागेश्वर
रैंक 25- अंजलि- विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 25- जया नगरकोटी- विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 25- भूमिका- खोलिया कंपाउंड इंटर कॉलेज गरुड़ बागेश्वर
इंटर की वरीयता सूची अल्मोड़ा-बागेश्वर
रैंक 10- सोमेश तिवारी-विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 11- कृष्ण चंद्र- कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली, स्याल्दे अल्मोड़ा
रैंक 12- नितिन नैनवाल- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 15- सागर सिंह- खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़- बागेश्वर
रैंक 16- राहुल नगरकोटी- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 19- ज्योति जोशी- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 20- ज्योति-विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर 7-
रैंक 21- राकेश फुलोरिया- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 22- भार्गव भंडारी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 22- गर्वित पांडेय- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोेड़ा
रैंक 22- दक्ष परिहार- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर
रैंक 23-प्रज्जवल बिष्ट-विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
रैंक 25- खुशी बिष्ट- पीएमश्री आरएएसजीजीआईसी अल्मोड़ा
रैंक 25- मृणाल जोशी- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा