Breaking News
Oplus_131072

लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले खुद अरेस्ट, अल्मोड़ा में बुजुर्गों से हुई थी 82 लाख से अधिक की ठगी

साईबर ठगी मामले में दो आरोपितों को गुजरात से किया गिरफ्तार, सीनियर सिटीजन बन रहे क्रिमिनल्स के सॉफ्ट टारगेट

 

अल्मोड़ा। डिजिटल अरेस्ट कर तरह तरह का भय दिखाकर बुजुर्गों से ठगी करने वाले दो साईबर ठगों को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। शातिर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में बुजुर्ग भाईकृबहन को सोलह दिन व एक अन्य बुजुर्ग को पांच दिन डिजिटल अरेस्ट रखकर उनके बैंक अकाउंट से 82 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर उनके गिरोह का पता लगाकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पत्रकार वार्ता में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि नगर निवासी पूर्ण चन्द्र जोशी व उनकी बहन भगवती पाण्डे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल कर 23 मार्च से सात अप्रैल तक यानि सोलह दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखते हुए अलग अलग तिथियों में कुल 75.73 लाख की ठगी की गई। 15 अप्रैल को पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

साईबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ितों को उनकी आईडी बच्चों के अपहरण वाले गिरोह से लगी होने और उन्हें गिरफ्तार करने का भय दिखाया गया।

जबकि दूसरे मामले में थाना लमगड़ा क्षेत्र निवासी जीवन सिंह मेहता को आरोपितों द्वारा 13 से 17 जनवरी यानि पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त होने का डर दिखाकर 7.20 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने 21 फरवरी को लमगड़ा थाने में शिकायत की थी।

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम द्वारा पहले मामले के आरोपित जुनेजा दिलावर पुत्र मोहम्मद भाई, निवासी मोरवी राजकोट गुजरात और दूसरे मामले के आरोपित मंडलिया निशित पुत्र जयेश भाई, निवासी खोडियार कॉलोनी थाना सी डिविजन जिला जामनगर, गुजरात को गिरफ्तार किया है।

जीवन सिंह से ठगी मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में खरगौन मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस दोनों मामलों में अब कुल चार साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। आरोपितों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे है। इसलिए अन्य कई ठग पुलिस की रडार पर है। पुलिस जल्द अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।

 

सीनियर सिटीजन बन रहे क्रिमिनल्स के सॉफ्ट टारगेट

अल्मोड़ा। कुछ समय पहले तक चोर अधिकांश उन घरों को अपना निशाना बनाते थे, जहां बुजुर्ग अकेले रहते हो। अब साइबर फ्रॉड में सीनियर सिटीजन अपराधियों के निशाने पर हैं। जिले में डिजिटल अरेस्ट से साईबर ठगी के बढ़ते मामलों से अब घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग खौफ के साए में जी रहे हैं।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि साईबर ठग रिटायर्ड कर्मचारियों को अलग-अलग तरह के डर दिखाकर अपने जाल में फंसा रहे है। जिले में सीनियर सिटीजन को जागरूक करने के लिए पुलिस ने पहल शुरू की है। सभी थानाध्यक्षों को गोष्ठी कर वरिष्ठ नागरिकों व रिटायर्ड लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है।

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
10:12