Breaking News

उत्तराखण्ड- (दुःखद): सेना के जवान का निधन.. मां का अस्पताल में चल रहा इलाज

डेस्क। उत्तराखंड के लिए एक दुखद ख़बर है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के सिल्ड़ी गांव निवासी सिपाही आकाश भंडारी का पंजाब के फिरोजपुर में निधन हो गया है। बताया जा रहा है फिरोजपुर आर्मी एरिया में एक कार्यक्रम के दौरान शार्ट सर्किट होने से जवान आकाश भंडारी का निधन हुआ।

यमकेश्वर के सिल्ड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश भंडारी 2017 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी। आकाश भंडारी के पिता अजय पाल सिंह भंडारी दिल्ली संसद भवन में चत्तुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं, उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है। आकाश भंडारी का एक बड़ा भाई भी है, जो प्राइवेट जॉब करता है।

वहीं आकाश भंडारी के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र की विधायक रेनू बिष्ट ने भी घटना पर दुख जताया है।

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की हुई जांच, पहले दिन इतने नामांकन पत्र हुए निरस्त

अल्मोड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के …

preload imagepreload image
14:19