Breaking News

बड़ी खबर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कई अन्य नेता भी चपेट में आए

डेस्क। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi Corona Positive) कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिसके कारण उन्हें संक्रमण हो गया।

बता दे कि सोनिया गांधी बीते दिनों कई बैठकों में शामिल हुई थी। उनके अलावा कई अन्य कांग्रेस नेता भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

preload imagepreload image
19:16