Breaking News
marriage of minor
marriage of minor, p.c- atestlaws

कुमाऊंः मंडप पर चल रही थी सात फेरे लेने की तैयारी, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस.. जानें फिर क्या हुआ

शादी समारोह के बीच अचानक पुलिस को देख लोगों में मचा हड़कंप

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः घर में शादी समारोह को लेकर परिजन खुश थे। चारों तरफ खुशियां ही खुशियां थी। दूल्हे पक्ष के लोग नांच रहे थे झूम रहे थे। दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने वाले ही थे कि अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पूरा माहौल ही बदल गया। अचानक पुलिस को मंडप पर देख लोग हक्के बक्के रह गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि बात क्या है।

यह पूरा मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का है। मंगलवार यानि 16 जून को पुलिस को सूचना मिली कि तोली गांव में एक किशोरी की शादी रचाई जा रही है। एसपी पिथौरागढ़ के निर्देशन में ’प्रभारी निरीक्षक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऑपरेशन मुक्ति प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चाईल्ड हैल्प लाईन की टीम के साथ गांव पहुंची। जहां पुलिस ने देखा कि कमल राम के घर के आंगन में मण्डप लगा हुआ था तथा दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने को तैयार थे।

ये भी पढ़ें

Uksssc पेपर लीक मामले में CM धामी का बड़ा बयान, हो सकती है बड़ी कार्रवाई.. पढ़ें पूरी खबर

जानकारी लेने पर पुलिस को मालूम चला कि कमल राम अपने लड़के मनीष की शादी करा रहा था। जो बालिग था। लेकिन जब पुलिस ने लड़की का आधार कार्ड चेक किया तो उसमें उसकी उम्र महज 16 वर्ष थी। लड़के के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हम लड़की को उसके परिजनों की मर्जी से शादी करने के लिये गणकोट से यहां लाये थे और आज दोनों की शादी करा रहे है।

ये भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग- अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में हुआ सड़क हादसा, अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति की मौत

ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा तत्काल शादी को रूकवाया गया। तथा लड़की को आवश्यक कार्यवाही हेतु चाईल्ड हैल्प लाईन टीम के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ऑपरेशन मुक्ति टीम में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार, कांस्टेबल निर्मल किशोर, दीपक खनका, चाईल्ड हेल्प लाईन से लक्ष्मण सिंह व किरन जोशी आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …