Breaking News

दर्दनाक: मिट्टी गिराने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, चालक की मौत

हादसे में क्लीनर बुरी तरह झुलसा, घटना से मची अफरा तफरी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दुखद खबर है। जहां एक डंपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में गया। जिससे डंपर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करंट लगने से चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने डंपर चालक का शव कब्जे में ले लिया है।

मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। माधोपुर गांव के इकबालपुर जाने वाले रास्ते पर गुरुवार रात करीब 2 बजे एक डंपर मिट्टी लेकर आया था। डंपर चालक ने हाइड्रोलिक को ऊपर उठाकर जैसे ही मिट्टी नीचे गिराने का प्रयास किया तो ऊपर से जा रही हाईटेंशन की लाइन में डंपर की हाइड्रोलिक आ गयी। इससे पूरे डंपर में करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर बुरी तरह से झुलस गया।

सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि हादसे में डंपर चालक गययुर निवासी लालवाला की मौत हुई है। जबकि क्लीनर तालिब मनुबास झुलस गया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/LnRbqxZVF97J7Ri0akK6va

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: पाटिया में पौने घंटे तक खेली गई बग्वाल, सैकड़ों ग्रामीण इस ऐतिहासिक पाषाण युद्ध के बने गवाह

अल्मोड़ा। हवालबाग व ताकुला विकासखंड के बीच स्थित ऐतिहासिक गांव पाटिया में गोवर्धन पूजा के …