Breaking News

स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की हुई बैठक, प्रांतीय अधिवेशन समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन द्वारा माल रोड स्थित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के प्रांतीय अधिवेशन एवं मांगों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने कहा कि अगले वर्ष दिवंगत प्रांतीय अध्यक्ष मयंक शर्मा की पुण्य तिथि 14 अप्रैल को संगठन का प्रांतीय अधिवेशन हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन के दिन ही प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिवेशन को यादगार बनाया जायेगा और अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष पांडे ने कहा कि संगठन के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर उन्हें तीन सूत्रीय पत्र सौंपा था। जिसमें नगर के मल्ला महल में अल्मोड़ा के स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट बनवाने, सड़कों, गलियों और स्कूलों के नाम सेनानी लोगों के नाम पर करने, लंबित प्रकरणों का अपने स्तर से निराकरण करने और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार संगठन की बैठक करने का अनुरोध किया गया था।

बैठक का संचालन सचिव भरत पांडे ने किया। यहां शिव शंकर बोरा, कैलाश वर्मा, किशन चंद्र जोशी, बद्री दत्त पांड़े, तारा चंद्र साह, भरत पांडे, शिवेंद्र गोस्वामी, पीपी पांडे, नन्दन सिंह कार्की, चंद्रा कांडपाल, दुर्गा बुड़ाथोकी, सुनीता राना, गणेश दत्त तिवारी, सरस्वती राना आदि उत्तराधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया, कहा हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही केंद्र सरकार

रानीखेत। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार मामले में रानीखेत में कांग्रेस …