Breaking News

Almora: रोडवेज परिचालक की मनमानी.. छात्राओं को जबरन बस से उतारा, परिजनों ने थाने में की रिपोर्ट

अल्मोड़ा। जिले में स्कूली छात्राओं को जबरन रोडवेज बस से उतारने का मामला सामने आया है। छात्राओं का आरोप है कि बस परिचालक द्वारा उनसे अधिक टिकट मांगा जा रहा था। मना करने पर बस परिचालक ने उन्हें बस से नीचे उतार दिया और उनकी पठन—पाठन की सामग्री भी फेंक दी। वही, परिजनों द्वारा पुलिस थाने में शिकायत कर बस परिचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Almora: बिनसर में बर्फबारी… पर्यटकों ने खूब उठाया लुत्फ, देखिए वीडियो

मामला सोमेश्वर तहसील के चनौदा का है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को चनौदा इंटर कॉलेज की 5 छात्राएं जो रौल्याणा गांव की रहने वाली है, बिजोरिया बैंड से रोडवेज की बस में चनौदा के लिए बैठी। छात्राओं का आरोप है कि परिचालक ने उनसे 10 रूपये की बजाय 25 रूपये प्रति सीट टिकट मांगा। जब उन्होंने निर्धारित से अधिक टिकट देने से मना किया तो एक किलोमीटर आगे आने पर परिचालक ने बस रुकवा कर उन्हें जबरदस्ती बस से बाहर उतार दिया। साथ ही छात्राओं की पठन-पाठन सामग्री भी बस से नीचे फेंक दी। इस विवाद के कारण छात्राओं को परीक्षा देने के लिए देर हो गई।

यह भी पढ़ें

मिठाई बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग झुलसे

इससे नाराज रौल्याणा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारायण राम ने थाना सोमेश्वर में रोडवेज बस के परिचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि परिचालक द्वारा छात्राओं के साथ किये गए अभद्र व्यवहार व उनसे अधिक किराया मांगे जाने से उनके बच्चों को मानसिक उत्पीड़न हुआ है। वही, थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें

Ukraine Russia Crisis: अल्मोड़ा की बेटी भी यूक्रेन में फंसी, एसएसपी ने लोगों से की यह अपील

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
22:19