Breaking News

Breaking: नहीं रहे मशहूर गायक केके, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक कृष्ण कुमार कन्नाथ (Krishna kumar Kunnath)’केके’ का निधन हो गया है। सिंगर केके ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद वह गिर पड़े। गायक की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे गाने शामिल हैं।

Check Also

जनगणना की तारीखों का ऐलान, उत्तराखंड के साथ चार राज्यों से होगा जातीय जनगणना का शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार देश में जाति जनगणना की तारीखों का ऐलान कर …

preload imagepreload image
14:46