Breaking News

Ankita Murder Case: क्यों हुई अंकिता भंडारी की हत्या? डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः ऋषिकेश में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Murder Case) ने उत्तराखंड समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। रिसोर्ट के मालिक व बीजेपी नेता के बिगड़ैल बेटे की करतूत का जब अंकिता ने विरोध किया तो बदले में उसे मौत की सजा मिली।

अंकिता हत्याकांड में डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि 19 साल की इस रिसेप्शनिस्ट पर रिजार्ट के मालिक द्वारा मेहमानों को विशेष सेवाएं प्रदान करने का दबाव डाला जा रहा था। डीजीपी ने कहा कि लड़की की अपने एक दोस्त के साथ हुई बातचीत से यह पता चल है।

ये भी पढें

Ankita Murder Case: पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने किया सनसनीखेज खुलासा, यहां पढ़ें अब तक की पूरी अपडेट

 

डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक अंकिता भंडारी के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी गलत काम के दबाव को लेकर आपस में झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया।

पहली नौकरी में एक महिना भी पूरा नहीं हुआ

परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने के मकसद से अंकिता पौड़ी के गांव से ऋषिकेश आई थी। यहां वह वनन्तरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। उसे अपनी पहली नौकरी में एक महिना भी पूरा नहीं हुआ था कि उसके साथ यह अनहोनी हो गई।

अंकिता भंडारी का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा

बता दें कि पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और 19 सितंबर से लापता थी। शनिवार सुबह उसका शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया गया। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके पूरा होने के बाद उसके परिजन शव लेकर चले गए।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …