Breaking News
mohan singh bisht
mohan singh bisht, p.c-haldwanilive

बड़ी खबर: लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने वाले विधायक मोहन बिष्ट ने दिया इस्तीफा.. पढ़ें पूरी खबर

डेस्क। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. बिष्ट ने अपना इस्तीफा नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को सौंपा।

मोहन सिंह बिष्ट ने​ विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत को 16 हजार मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। विधायक बनने के बाद अब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। अब 6 माह के भीतर इस जिला पंचायत सीट के लिए चुनाव होंगे।

2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने हल्दूचौड़ से वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था। जिसके बाद इंदर बिष्ट के भाई व भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल डॉ मोहन बिष्ट ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की। जिसके बाद राज्य में विधान सभा चुनावों से पहले भाजपा ने मोहन बिष्ट को भाजपा में शामिल कर लिया था और इस विधानसभा चुनाव में उन्हें लालकुआं से पार्टी ने टिकट भी दिया।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
03:13