Breaking News

पोस्टिंग के बाद पहली छुट्टी में घर आया था जवान, सड़क हादसे में मौत

डेस्क। सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गयी। पोस्टिंग के बाद वह पहली छुट्टी लेकर नवरात्र में पूजा के लिए घर आये थे। इस दुखद हादसे के बाद परिजन बदहवास हालात में है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट के जसरौली गांव निवासी पवन ऐठानी (21) पुत्र गोविंद सिंह ऐठानी को प्रशिक्षण के बाद पहली तैनाती अरुणाचल प्रदेश में मिली थी। नवरात्र में पूजा करवाने के लिए वह छुट्टी आये थे। शुक्रवार को घर में पूजा कराई।

शनिवार की शाम वह भराड़ी बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान फायर कार्यालय के आगे कुछ दूरी पर उनकी बाइक रपट गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अस्पताल लाने तक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पवन 16 कुमाऊं में तैनात थे। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा हुवा है।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
21:47