Breaking News

विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन, राइंका गंगानगर की छात्रा खुशबू ने पाया पहला स्थान

अल्मोड़ाः राजकीय बालिका इंटर काॅलेज जलना, लमगड़ा में सतत विकास हेतु बुनियादी विज्ञान, चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के 34 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा प्रेमा बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गणित और विज्ञान विषय को कैसे सरलता से समझा जाए तथा प्रतिभागियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर में भी विकासखंड का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर डायट अल्मोड़ा से आये विशिष्ट अतिथि डॉ बी.सी. पांडेय, डॉ. हेम जोशी तथा प्रधानाचार्य तारा दत्त पांडे द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका ज्ञानवर्धन एवं उत्साहवद्र्धन किया गया।

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 1 की मौत.. जानें पिछले 24 घंटे के जनपदवाद आंकड़े

संगोष्ठी में राइंका गंगानगर की छात्रा खुशबू फर्त्याल ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि राबाइं काॅलेज की छात्रा हिमानी ने द्वितीय तथा अउराइं काूॅलेज लमगड़ा की छात्रा अक्षरा तिवारी तृतीय स्थान पर रही। प्रवक्ता किशोर कुमार, रक्षा जोशी एवं जानकी जोशी संगोष्ठी के निर्णायक रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राबाइं काॅलेज जलना की प्रधानाचार्य भावना पांडेय ने तथा संचालन प्रवक्ता जयश्री पोखरिया व विज्ञान समन्वयक सवित जनौटी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शंकर सिंह मेहता, प्रमोद तिवारी, सरोज भोज, राजेन्द्र बगडवाल, चंदन कुमार ठठवाल, पूजा रानी, दीप पंत समेत अन्य शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
20:48