Breaking News

कब नींद से जागेंगे लापरवाह अधिकारी? रोड बंद होने से एंबुलेंस में कराहती रही प्रसव पीड़िता, नवजात की मौत

डेस्क। आपदा से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां किस स्तर पर है, इसका ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है। जहां सड़क पर मलबा आने के चलते एंबुलेंस में एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से कराहती रही और जिम्मेदार अधिकारी गायब रहे। टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव की फटकार के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से मोटर मार्ग को सुचारू कराया। आनन-फानन में प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी कराई, लेकिन नवजात की मौत हो चुकी थी।

दरअसल, आज सुबह 5 बजे डोबरा चांठी पुल और जाख पुल के बीच सिराई के पास मलबा आ गया, जिससे सड़क बंद हो गई। सड़क बंद होने से लंबगांव से प्रसव पीड़िता को टिहरी जिला अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़िता राखी धारमंडल के कफलोग गांव की रहने वाली है। पीड़िता अपने मायके पनियाला गई हुईं थीं, जिसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद ग्रामीण उसे लंबगांव अस्पताल लाए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल टिहरी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन बारिश से मलबा आने से एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गई। मोटर मार्ग सुचारू होने पर प्रसव पीड़िता महिला को जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी करवाई, लेकिन बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी।

जिला अस्पताल बौराड़ी के डॉ. अमित राय ने बताया कि महिला की हिस्ट्री के मुताबिक वो 2 दिनों से प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जैसे ही महिला को अस्पताल लाया गया, अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल महिला का इलाज शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे का हाथ बाहर आने से फंसा हुआ था। फिर ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे की पहले ही मौत हो गई थी। महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

लापरवाह अधिकारी कब नींद से जागेंगे?
बता दें कि एक हफ्ते पहले डीएम ईवा श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा था, लेकिन लग रहा अधिकारी उनके निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। आज डीएम की फटकार से संबंधित अधिकारी जागे और आनन-फानन में मौके पर रवाना हुए। वहीं, डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
12:11