Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): शासन ने देर रात किए IFS अफसरों के बंपर तबादले, सूची जारी

देहरादून। आखिरकार शासन ने देर रात 37 आईएफएस की तबादला सूची जारी कर दी। समीर सिन्हा को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया गया है। वहीं पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की अहम जिम्मेदारी दी गयी है।

पीसीसीएफ डॉ धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है। केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण, बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना, जीएस पांडेय को सीईओ कैम्पा, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवम प्रशिक्षण हल्द्वानी, एसएस रसैली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डा. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी, डॉ पराग मधुकर धकाते सीसीएफ वन पंचायत, डॉ धीरज पांडेय को कोर्बेट डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं राहुल को प्रतिनियुक्ति पर वन निगम भेजा गया है। निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर बनाया गया है।

मान सिंह को सीएफ दक्षिणी कुमाऊ, डॉ साकेत बडोला को .RMU राजाजी पार्क निदेशक, राजीव धीमान को वन संरक्षक शिवालिक व भागीरथी बनाया गया है।

वहीं डॉ विनय भार्गव को वन संरक्षक यमुना वृत्त, पंकज कुमार को सीएफ गढ़वाल, मयंक शेखर झा को डीएफओ हरिद्वार, कहकशां नसीम को उप वन संरक्षक मूल्यांकन व आईटी, अमित कंवर डीएफओ नरेंद्र नगर, वैभव कुमार को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी, दिनकर तिवारी को डीएफओ लैंसडौन, दीपक सिंह डीएफओ नियोजन मुख्यालय, कुंदन कुमार को डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, आसुतोष सिंह डीएफओ मसूरी, बलवंत शाही डीएफओ उप वन संरक्षक वन वर्धिनीक अभिमन्यु को डीएफओ रुद्रप्रयाग, बीडी सिंह उप निदेशक राजाजी पार्क, चन्द्र शेखर जोशी डीएफओ नैनीताल, जीवन मोहन को डीएफओ रामनगर, बीबी मर्तोलिया को उप वन संरक्षक जायका, टीएस बीजुलाल और डा. अभिलाष सिंह को मुख्यालय अटैच किया गया है। वहीं देहरादून जू निदेशक का प्रभार डीएफओ देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी को दिया गया है।

 

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
12:42