Breaking News

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना जारी है। मंगलवार को समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना दिया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डीडीए को समाप्त करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति लंबे समय से विरोध कर रही है। लेकिन सरकार उनकी मांग को सुनने को तैयार नही।

समिति के संयोजक निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना सरकार ने आनन फानन में 2017 में सभी पर्वतीय जिलों में जिला विकास प्राधिकरण लागू कर दिया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीडीए का समाप्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है।

धरने में समिति के संयोजक व निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, शहाबुद्दीन, ललित मोहन पंत, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनंद बगडवाल, हर्ष कनवाल, भारत रत्न पांडेय, तारा चंद्र साह, प्रतेश पांडे, रोबिन मनोज भंडारी आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
06:03