अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाकर जिले को नई बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इस ओर से पूर्ण मनोयोग से काम किया जाएगा। साथ ही जनता की जो भी शिकायत हैं, उसमें रिस्पांस टाइम को कम से कम करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।
डीएम पांडेय ने कहा कि अल्मोड़ा अपनी सांस्कृतिक विरासत समेत कई खूबियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के गौरव व ख्याति को किताबों से बाजार तक कैसे पहुंचाया जाए, इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। साथ ही संस्कृति को पर्यटन से जोड़ते हुए स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे। प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, बंदरों व सुअरों से कृषि को हो रहे नुकसान व ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने, कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था के साथ ही किसानों को बाजार उपलब्ध कराने, ड्रेनेज सिस्टम के कार्य को जल्द पूरा करने आदि मुद्दों पर काम किया जाएगा।
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि अगले वर्ष से ऐतिहासिक व पौराणिक मां नंदादेवी मेले का विस्तारीकरण करते हुए मेले को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किए जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंदिर समिति, संस्कृति प्रेमियों व अन्य प्रबुद्धजनों से इस संंबंध में बातचीत कर मेले से तीन महीने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। जिले के हर व्यक्ति की इस मेले में भागीदारी हो, इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार मौजूद रहे।