Breaking News

Gandhi Jayanti: गांधी जयंती पर जिला सहकारी बैंक ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील  

अल्मोड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नगर के नौलों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लोगों से देशभर में चल रही इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

अभियान के तहत बैंक कर्मियों ने नगर के गुरुरानी खोला व पांडेखोला में स्थित नौलों की सफाई की। नौले के आस-पास उगी झाड़ियों, घास को नष्ट कर कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया। नौले से लगी सड़क की नाली की सफाई की गई।

इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है। देश को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की है।

इस दौरान उपमहाप्रबंधक मुखराम प्रसाद, डीएस नपलच्याल, भूपेंद्र बिष्ट, लता तिवारी, श्वेता उपाध्याय, चन्द्रशेखर बिष्ट, संजय गुप्ता, पवन बिष्ट, रामशंकर यादव, संजय पाण्डे, मनोज जीना, स्नेहा बिष्ट, निशा बिष्ट, लीला देवी, गुड्डी लटवाल मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
23:45