Breaking News
Oplus_131072

खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में विवेकानंद इंटर कॉलेज का दबदबा

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन एडम्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी। जिसमें संस्कृत समूह नाटक, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत समूह गान, संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण एवं संस्कृत श्लोकोच्चारण आदि प्रतियोगिताए़ं हुई।

प्रतियोगिताओं में विवकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा के 62 छात्रों नें प्रतिभाग किया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग के संस्कृत समूह नाटक, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद विवाद में प्रथम स्थान तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के छात्रों ने संस्कृत समूह नाटक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद विवाद व संस्कृत श्लोकोच्चारण में पहला स्थान तथा संस्कृत समूह गान में दूसरा स्थान पाकर स्कूल ने हर वर्ष की भॉति फिर से इस वर्ष भी कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

प्रतियोगिता दल में गए विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के शिक्षकों का आरोप है कि सीनियर वर्ग की समूह नाटक प्रतियोगिता के निर्णायकों का पक्षपाती व्यवहार रहा। प्रथम स्थान पाने वाले स्कूल के छात्रों ने अकादमी के नियमों के विरुद्ध प्रतियोगिता में जीत हासिल की। नाटक का समय भी कम था। जिसके चलते यह नाटक प्रतियोगिता विवादित और पुरस्कार अप्राप्त रही। इसका निर्णय राज्य एवं खंड संयोजक पर छोड़ा गया है।

आपकों बताते चले कि विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र प्रति वर्ष प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचकर टॉप तीन तक स्थान बनाते हैं। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले ये छात्र 13 व 14 नवंबर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिह रावल ने सभी छात्रों को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी है। इन प्रतियोगिताओं के दल शिक्षक अर्जुन सिंह, अनिल ढौडियाल व अर्जुन पांडेय है।

Check Also

Almora:: सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी, अफसरों पर लगाया ये आरोप

अल्मोड़ा। बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित किए गए एक सरकारी कार्यक्रम में उन्हें …