Breaking News

भटकोट में बोनस वितरण समारोह का हुआ आयोजन, दुग्ध उत्पादकों को बांटा 3.69 लाख का बोनस  

अल्मोड़ा। विकासखंड चौखुटिया के भटकोट में सातवां बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। दुग्ध समिति भटकोट द्वारा पांच लाख 63, 394 शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। इस दौरान दुग्ध उत्पादकों को तीन लाख 69,641 का बोनस वितरण किया गया। जिसमें कृपाल दत्त व खीमानंद को प्रथम, रेणु रावत व भोपाल सिंह को द्वितीय तथा हेमा को तृतीय पुरस्कार मिला।

दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादकों से योजनाओं को लाभ लेने की अपील की। इस दौरान सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा दारा दुग्ध उत्पादकों के समय पर भुगतान के लिए दुग्ध समिति को जारी की गई धनराशि के लिए उनका आभार जताया। सहायक निदेशक लीलाधर सागर ने सदस्यों को बताया कि शासन द्वारा किसानों को चैप कटर, कुट्टी काटने की मशीन 80 फीसदी छूट मे दी जा रही है। उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादकों से इसका लाभ लेने की अपील की।

कार्यक्रम में क्षेत्र पर्यवेक्षक लाल सिंह, समिति सचिव बहादुर सिंह, प्रधान गीता बिष्ट, संरपच प्रकाश पंत, दीप पंत, तारा देवी, तुलसी, जीवंती, नंदी, बंसती, भगवती, धना, नीमा, राधा, गीता अधिकारी, जंयती, चन्द्रा देवी सहित अनेक दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …