Breaking News

‘आंबेडकर और वर्तमान दौर’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, शोषित, पीड़ित, वंचितों और बेरोजगारों से संगठित होने की अपील

अल्मोड़ा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राम सिंह धौनी पुस्तकालय सभागार में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से “आंबेडकर और वर्तमान दौर” विषय में संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर के सूत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो वर्तमान दौर में भी प्रासंगिक हैं।

इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि हमारे समाज में जन्म से होने वाले तरह-तरह के भेदभावों को अब तक न मिटा पाना हमारे समाज और सरकारों की विफलता है जिसमें परिवर्तन के लिए व्यापक जनांदोलन की आवश्यकता है।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में सरकारें आंबेडकर की विचारधाराओं को मिटा रही हैं और देश की ज्वलंत समस्याओं जैसे सामाजिक असमानता, जातिगत भेदभाव, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न, आर्थिक विषमता को सुनियोजित रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। आर्थिक उदारता एवं निजीकरण के नाम पर हमारे प्राकृतिक संसाधनों जल, जंगल और जमीन की लूट आम बात हो गई है। बेरोजगारी और सम सामयिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिकता समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है जिसके खिलाफ सबको एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

वक्ताओं ने कहा कि आंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है जो हमें अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने समता आधारित समाज के निर्माण की प्रेरणा देती है। कहा कि आंबेडकर ने 26 नवंबर 1949 को संसद में कहा था कि देश को लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए व्यक्ति पूजा से दूर रहना चाहिए और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। वर्तमान दौर में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, समान शिक्षा, समान स्वास्थ्य व्यवस्था आदि समस्याओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और आंबेडकर, ज्योतिबा फुले, राहुल सांकृत्यायन के साहित्य को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

संगोष्ठी में एड. रमाशंकर नैलवाल, एड. जीवन चंद्र, एड. गोपाल राम, एड. कुमारी भारती, एड. विनोद चंद्र तिवारी, आनंदी वर्मा, किरन आर्या, ममता जोशी, ममता बिष्ट, हीरा देवी, मोहम्मद वसीम, भगवती प्रसाद त्रिकोटी, शिवराज सिंह, मोहम्मद साकिब, पी. एस. बोहरा, हेमा, मुस्कान कैड़ा, सीता चम्याल, आशा साह, सोनी मेहता, पूजा आर्या, दीपांशु पांडे, रेखा आर्या, भारती पांडे, दीपा देवी, ममता देवी समेत तमाम लोगों ने भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता उपपा की केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाल्मीकि एवं संचालन उपपा के केंद्रीय महासचिव एड. नारायण राम ने किया।

Check Also

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कैदियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में दन्या …

preload imagepreload image
03:43