अल्मोड़ा। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआईटी) द्वाराहाट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने अपने वार्षिक विभागीय तकनीकी उत्सव ‘सिनरमेक’ का सफलतापूर्वक समापन किया। एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों की उत्साही भागीदारी रही, जिन्होंने कई आकर्षक प्रतियोगिताओं में अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
पोस्टर एक्सप्रेस ने दृश्य रूप से आकर्षक विचारों के लिए एक मंच प्रदान किया, जिसमें प्रतिभागियों ने जानकारीपूर्ण और सौंदर्यपूर्ण रूप से आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। क्विज़एक्स में सबसे तेज दिमागों ने मुकाबला किया, जो एक उत्तेजक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी जिसमें प्रतिभागियों के तकनीकी ज्ञान और समस्या-समाधान क्षमताओं का परीक्षण किया गया।
गेम एरिना में छात्रों ने रणनीतिक और तेज गति वाली चुनौतियों में भाग लिया, जबकि मॉडल हब ने इंजीनियरिंग सिद्धांतों के व्यावहारिक अनुप्रयोग को उजागर करते हुए अभिनव मॉडल और प्रोटोटाइप की विविध श्रृंखला प्रदर्शित की। महत्वाकांक्षी डिजाइनरों ने कैडक्राफ्ट प्रतियोगिता में अपनी सटीकता और तकनीकी ड्राइंग कौशल का प्रदर्शन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में देवमनी शर्मा, मॉडल हब में काजल डसीला और अंजलि हरबोला ने तथा पोस्टर एक्सप्रेस में श्रुति आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. संतोषकुमार हम्पन्नावर ने तकनीकी फेस्ट के सभी आयोजकों का धन्यवाद देते हुए अन्य को भी विभागीय फेस्ट का आयोजन करने के लिये प्रेरित किया।