Breaking News

मंत्री रेखा आर्या ने सुनीं जनसमस्याएं, विकास कार्यों के लिए दिए 25 लाख

अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को अपने विस क्षेत्र सोमेश्वर के आधा दर्जन गांवों में जनता की समस्याओं की सुनवाई की और इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 25.5 लाख रुपये विधायक निधि से देने का ऐलान भी किया। इस धनराशि से सड़क, पेयजल, बिजली लाइन और अन्य कई कार्य किए जाएंगे।

मंत्री ने ग्राम महतगाँव स्थित मां कालिका मन्दिर परिसर में जन बैठक कर जनता की समस्याओं पर सुनवाई की। जहां मंत्री ने मंदिर में सौन्दर्यीकरण कार्यों के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये और महिलाओं के समूह को रोजगार कार्य करने के लिए ढाई लाख रुपए देने का ऐलान किया।

इसके बाद सुतर गांव में जन बैठक कर लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री ने गांव के भैरव मंदिर के नवनिर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। गोलू मंदिर में निर्माण कार्य के लिए दो लाख रुपये, गांव ककलना में कत्यूर देवता मंदिर में स्थल विकास के लिए 2.5 लाख रुपए और इसी गांव के कालिका मंदिर के रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख स्वीकृत किये। बूथ कुवाली क्षेत्र में शिव मंदिर व शनि मंदिर में निर्माण के लिए 1.5 लाख, पाखुला पेयजल लाइन के लिए 1.5 लाख रुपए, वूंगा रोड निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए और हरज्यू मंदिर लिलाड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से दो लाख स्वीकृत किए।

इसके साथ ही कुवाली के श्री बद्रीनाथ मंदिर में भी सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य के लिए दो लाख स्वीकृत किए। ग्राम पागसा में बैठक कर श्मशान घाट मार्ग निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये और गांव में रेलिंग लगाने के लिए 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Check Also

अल्मोड़ा पर्यटकों को लेकर आए चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से लगे लोधिया के पास एक टैंपो ट्रैवलर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
03:06