Breaking News
Oplus_131072

पहलगाम आतंकी हमला: अल्मोड़ा में लोगों में उबाल, दोषियों को गिरफ्तार कर मृत्युदंड देने की मांग

अल्मोड़ा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ गुस्से का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को छह सूत्री ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों को पकड़कर उन्हें मृत्युदंड देने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष अजय जोशी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में हालिया आतंकी घटनाओं को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आतंकी घटनाओं में मारे गए नागरिकों के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता देने और एक सदस्य को सरकारी सेवा प्रदान करने की मांग की गई है।

परिषद ने यह भी सुझाव दिया है कि समस्त धार्मिक स्थलों और तीर्थ यात्राओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का गठन किया जाए। धार्मिक आधार पर होने वाली किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन में नरेंद्र सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह बिष्ट, अर्जुन फर्त्याल सहित कई अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

उधर, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग ने कचहरी बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में आकस्मिक बैठक कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवदेना जताई। साथ ही इस कायरना हमले का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

लीग के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी पूर्व सैनिक सरकार व सुरक्षा एजेंसी के साथ एकजुट हैं। पूर्व सैनिक जरूरत होने पर आज भी भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए जान कुर्बान करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को विश्वास है भारत सरकार इस आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक में रिटायर्ड कमांडर एसएस सांगा, बीबी भट्ट, पीएस ऐरी, एएस लटवाल, पीसी लोहनी, एमएस बिष्ट, पीसी तिवारी सहित कई पूर्व सैनिक शामिल रहे।

जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गयी। बैंक सचिव महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि आतंकी हमला निंदनीय और मानवता के विरूद्ध एक कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने आतंकी हमले में घायल लोगों के स्वस्थ्य होने की कामना की। बैंक परिवार द्वारा आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गयी।

यहां बैंक के सचिव महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भण्डारी, बैंक उप महाप्रबन्धक मुखराम प्रसाद, धनराज सिंह नपलच्याल लता तिवारी, श्वेता उपाध्याय, राजीव कुमार, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, चन्द्रशेखर बिष्ट, सेनू सिंह तितियाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा पर्यटकों को लेकर आए चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से लगे लोधिया के पास एक टैंपो ट्रैवलर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
22:24