अल्मोड़ा। जम्मू कश्मीर के पहलबाग में गत दिनों हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में प्रदर्शन कर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंक के आगे नहीं झुकेंगे जैसे नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि इस हमले से पाकिस्तान का आतंक पोषित चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आया है। आतंकवाद के सामने देश का कोई नागरिक नहीं झुकेगा। पूरा देश एकजुट है और आतंकियों के खिलाफ मजबूत होकर खड़ा है।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई है केंद्र सरकार को कड़ा फैसला लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।
यहां पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, दीपक कुमार, विनोद वैष्णव, अमरजीत भाकुनी, आनंद सिंह बिष्ट, दिनेश पिलख्वाल, गीता मेहरा, परितोष जोशी, निर्मल रावत, महेश आर्य, गोविन्द मेहरा, पूरन रौतेला, वैभव पाण्डेय, एनडी पाण्डेय, आनंद सिंह बगड़वाल, दीप डांगी सुशील साह, पुष्पा पाण्डेय, भैरव गोस्वामी, हरीश चुपडाल, निजाम कुरैशी, दानिश खान, गुंजन चमयाल, रविंद्र टम्टा, गौरव वर्मा, किरण आर्य, मोहन देवली, फेमिना खान, नजमा परवीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।