Breaking News

शराब की दुकान नहीं हटाने पर होगा जनांदोलन, शासन-प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम

अल्मोड़ा। नगर के कर्बला स्थित विवेकानंद द्वार के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकान के पास धरना प्रदर्शन किया। जिसमें कई स्थानीय लोगों ने शिरकत की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस अवैध शराब दुकान को अविलंब हटाने की मांग की।
धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि यह दुकान एक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक क्षेत्र के समीप स्थित है, जो समाज में गलत संदेश दे रही है और युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है। प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि अगले पंद्रह दिन के भीतर शराब की दुकान को कर्बला से हटाया नहीं किया गया तो एक बड़े जनांदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान पार्षद दीपक कुमार, मधु बिष्ट, चंचल दुर्गापाल, वैभव पाण्डेय, विकाश कुमार, अनूप भारती, गुंजन चमयाल, मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद्र आर्य, चंचल दुर्गापाल, भुवन अधिकारी, वकुल शाह, अश्विन नेगी, ललित सिंह फर्त्याल, गौरव भंडारी, मोहन चौहान, रोहित सिंह, प्रदीप भाकुनी, राहुल फुलारा, सुशील साह, पुरन सिंह रौतेला, रमेश नेगी, राधा बिष्ट, लता तिवारी, तारा तिवारी, फ़ेमिना खान, रविंद्र कुमार टम्टा, राहुल गुप्ता, कमल बिष्ट, सुभम जोशी, भरत मेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

प्रेस क्लब अल्मोड़ा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दो वरिष्ठ संपादकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
07:48