डेस्क। पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी यानि कबूतरबाजी के मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है। दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजा। इससे पहले पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सिंगर को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। अब उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दिलेर को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। यहां क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में पहले से जेल में हैं।