Breaking News
Sonali Phogat, file photo

बड़ी खबरः बीजेपी नेता व टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः भाजपा नेता व टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।

बता दें कि सोनाली फोगाट की उम्र महज 41 साल थी। बताया जा रहा है कि वे बीजेपी के नेताओं के साथ गोवा में थीं। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी।

मालूम हो कि भाजपा ने 2019 के चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह चुनाव हार गईं थी। सोनाली के सामने साल कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे। भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। हाल ही में उन्होंने कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी।

Check Also

योग सनातन परंपरा एवं आध्यात्मिक चेतना को बाहर लाने का विशिष्ट प्रयास: सीएम

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी …

preload imagepreload image
05:03