अल्मोड़ाः लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं से संवाद करेगी। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। देश में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले लाखों युवा इससे प्रभावित हुए हैं।
जिलाध्यक्ष दीपक ने कहा कि 1.50 लाख युवा ऐसे हैं, जिन्हें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बावजूद सरकार ने नियुक्ति नहीं दी, अब अग्निपथ के नाम पर युवाओं से छलावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जय जवान अभियान के तहत ऐसे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस उनके घर-घर जाकर संवाद करेगी और पैदल न्याय यात्रा निकालेगी। इसके तहत इन युवाओं और उनके परिवारों से संवाद किया जाएगा।
दीपक कुमार ने कहा कि तीन चरणों में यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पहला चरण 1 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। जिसमें अग्निपथ से प्रभावित युवाओं से संपर्क कर उनसे अभियान से जुड़ने की मांग की जाएगी। दूसरे चरण 5 मार्च से 10 मार्च के बीच युवाओं का डाटा इकठ्ठा किया जाएगा। इसके बाद इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सत्याग्रह किया जाएगा। तीसरे चरण 17 मार्च से 20 मार्च तक न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष ललित सतवाल, जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार, रोहन कुमार, महिला जिला उपाध्यक्ष नीमा आदि मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di