Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा:: NMOPS से जुड़े कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, कहा- OPS कर्मचारियों का अधिकार

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NMOPS) से जुड़े कर्मचारियों ने यूपीएस के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। यहां माल रोड स्थित प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ व मिनिस्ट्रीयल ​कर्मियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका हक व अधिकार है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को यूपीएस का झुनझुना पकड़ा दिया है। कहा कि सरकार द्वारा लाई गई यूपीएच पूरी तरह कर्मचारी विरोधी है। कर्मचारियों ने कहा कि जब सांसद-विधायकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा तो कर्मचारियों पर यूपीएस क्यों थोपा जा रहा है। कहा कि सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। ओपीएस को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान एसएस डंगवाल, कैलाश रौतेला, गोपाल जोशी, ललित मोहन बिष्ट, भास्कर पांडे, खड़क सिंह नेगी, ललित समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

शराब की दुकान नहीं हटाने पर होगा जनांदोलन, शासन-प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम

अल्मोड़ा। नगर के कर्बला स्थित विवेकानंद द्वार के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध …

preload imagepreload image
02:28