Breaking News

Almora:: सड़क के आधे अधूरे निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने ईई को घेरा, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

अल्मोड़ा। बल्टा भूल्यूड़ा मोटर मार्ग के आधे अधूरे निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड घेराव किया। जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन व आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

यहां ग्रामीणों ने कहा कि तीन साल पहले पपरसली से ग्राम भूल्यूड़ा तक तीन किमी सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन विभागों का आपसी समन्वयक की कमी के कारण मोटर मार्ग का निर्माण अधर में लटका है। सड़क निर्माण के चलते गांव को जाने वाला पैदल मार्ग भी जर्जर स्थिति में है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त रास्ते से आवागमन कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 26 सितंबर को संयुक्त निरीक्षण का आश्वासन दिया गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा जल्द समस्या की सुध नहीं ली गई तो वह पंचायती चुनाव समेत सभी चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। और एक बड़ा आंदोलन करेंगे। घेराव करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, संजय सिंह बिष्ट, जीवन बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, सुजीत टम्टा, नंदन बिष्ट, विजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, जमन सिंह, सूरज बिष्ट, शुभम बिष्ट, पवन बिष्ट, अजय बिष्ट समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
04:33