Breaking News

बड़ी खबर:: लोधिया में बिजली चोरी पर छापेमारी से हड़कंप, होटल संचालक पर 75 हजार का जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा। जिले में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। नगर से लगे लोधिया में एक होटल में विद्युत विभाग की टीम ने छापा मारा। जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। होटल संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने टीम के साथ रात में लोधिया में होटल मां भगवती में छापेमारी की। जहां होटल में कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। होटल भवन के पास से गुजर रही लाइन से सीधे तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। छापामार कार्रवाई होते ही अन्य होटलों में भी अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।

 

 

 

अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि होटल मां भगवती के संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 50 हजार रुपये होटल संचालक द्वारा जमा कर दिए गए है, शेष धनराशि जल्द वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर होटल संचालक पूरा जुर्माना नहीं भरता तो विभागीय नियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान आगे जारी रहेगा। छापेमारी टीम में अवर अभियंता प्रमोद मेर व लाईन स्टाफ मौजूद रहा।

 

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
04:44