Breaking News

आईजी ने पुलिस संचार व अभिसूचना इकाई कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। आईजी टेलीकॉम अभिसूचना कृष्ण कुमार वीके दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहें। उन्होंने पुलिस संचार शाखा व अभिसूचना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी देवेंद्र पींचा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आईजी ने संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के मॉनीटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। नियुक्त स्टॉफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने, सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराकर कार्यवाही का रिस्पांस टाईम कम से कम रखते हुए सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीयकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

आईजी ने प्रस्तावित सीसीटीवी कंट्रोल रुम के लिए भवन का निरीक्षण कर सर्वर रुम व उपकरणों के सही व्यवस्थापन के लिए भवन का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय अभिसूचना ईकाई कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों व कम्प्यूटर, टैक्निकल सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों को जनपद पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसपी दूरसंचार बसंत बल्लभ तिवारी, सीओ विमल प्रसाद, सीओ दूरसंचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
17:36